मेरी भीगी आँखें
तुमसे बहुत कुछ कहना चाहती हैं
लेकिन तुम्हारी इधर उधर होती
निगाहों को देखकर
चुप रह जाती हैं
मेरा मुरझाया चेहरा
तुम्हें अपने बारे में बताना चाहता है
लेकिन तुम्हारा रुख
मुझे चुप कर जाता है
मेरे खामोश लब
ख़ामोशी से ही तुम्हें
कुछ बतलाना चाहते हैं
लेकिन,
मेरे आने के बाद तुम्हारी
व्यस्तता दिखाना
उन्हें खामोश रहने पर मजबूर
कर देते हैं
क्या कभी तुम समझोगे मेरी दास्ताँ
मेरी खामोश दास्तां
मेरे घर के तीज त्योहारों
जन्मदिन,शादी की सालगिरह पर
मेरा बनावटी हंसता चेहरा
तुम्हे ढूंढता है
सचमुच खुश होकर बोलना
चाहता है
बोलना चाहता है कि
तुम आ गए भैया
क्या सच में तुम आ गए
क्या किसी बुरी घटना घटने
से पहले
तुम मेरे घर आओगे भैया
भाभी और भतीजे के साथ
तुम आओगे भैया?
मन टूट जाते हैं
पर
रिश्ते नहीं टूटते.....
तुमसे बहुत कुछ कहना चाहती हैं
लेकिन तुम्हारी इधर उधर होती
निगाहों को देखकर
चुप रह जाती हैं
मेरा मुरझाया चेहरा
तुम्हें अपने बारे में बताना चाहता है
लेकिन तुम्हारा रुख
मुझे चुप कर जाता है
मेरे खामोश लब
ख़ामोशी से ही तुम्हें
कुछ बतलाना चाहते हैं
लेकिन,
मेरे आने के बाद तुम्हारी
व्यस्तता दिखाना
उन्हें खामोश रहने पर मजबूर
कर देते हैं
क्या कभी तुम समझोगे मेरी दास्ताँ
मेरी खामोश दास्तां
मेरे घर के तीज त्योहारों
जन्मदिन,शादी की सालगिरह पर
मेरा बनावटी हंसता चेहरा
तुम्हे ढूंढता है
सचमुच खुश होकर बोलना
चाहता है
बोलना चाहता है कि
तुम आ गए भैया
क्या सच में तुम आ गए
क्या किसी बुरी घटना घटने
से पहले
तुम मेरे घर आओगे भैया
भाभी और भतीजे के साथ
तुम आओगे भैया?
मन टूट जाते हैं
पर
रिश्ते नहीं टूटते.....
No comments:
Post a Comment