शरीर और मन क्या होता है
क्या सच मे शरीर ही शरीर की अंतिम राह है,
क्या इस देह में मन जैसी कोई
चीज़ होती है,
और अगर होती है तो
उसका उपयोग भी शरीर ही करता है.
क्या मन हमेशा तन का गुलाम ही रहेगा.
नहीं,
शायद एक मूर्त है,दूसरा अमूर्त
कौन किसको कब पछाडेगा
यह सिर्फ भावनाओं पर केंद्रित है
मन सिर्फ स्वार्थ के अस्तित्व को नहीं मानता,
लेकिन हालात,
हालात मन को स्वार्थ के अलावा
कुछ नहीं देते......
क्या सच मे शरीर ही शरीर की अंतिम राह है,
क्या इस देह में मन जैसी कोई
चीज़ होती है,
और अगर होती है तो
उसका उपयोग भी शरीर ही करता है.
क्या मन हमेशा तन का गुलाम ही रहेगा.
नहीं,
शायद एक मूर्त है,दूसरा अमूर्त
कौन किसको कब पछाडेगा
यह सिर्फ भावनाओं पर केंद्रित है
मन सिर्फ स्वार्थ के अस्तित्व को नहीं मानता,
लेकिन हालात,
हालात मन को स्वार्थ के अलावा
कुछ नहीं देते......
ALL THE WORLD IS MADE MURTISSSS................
ReplyDeleteTHANXXXX.
ReplyDelete